होली उत्सव नजदीक आ रहा है चारो तरफ खुशिया है सभी लोग अपने मित्र और परिजनों को वॉट्सऐप और बाकि सोसियल मिडिया के जरिए होली की शुभकामनाए दे रहे है और इसी मौके पर हम आपके लिए लाये है हिंदी में होली की शुभकामनाओ के मेसेज जिसको आप अपने परिवार और मित्रो के साथ विविध सोसियल मिडिया पर शेयर कर सकते हो। हमे आशा हे की आपको यह मेसेज पसंद आएंगे अगर आपको यह सभी मेसेज अच्छे लगे तो आप अपने मित्रो के साथ शेयर कीजियेगा
लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!

अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना । ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब…
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा ।

रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है ।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है ।

कुछ लोग आज के 1 दिन रंग लगाते है, और 365 दिन रंग बदलते है ।

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दाबन की सुगंध ,बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!

होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों, अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम, उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें।

Holi Romantic भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है ।
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पर लगाना है ।।

Holi Messages for Friends त्यौहार है ये रंग का; त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
सभी मित्रों को मेरी ओर से होली मुबारक हो!

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार

ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली

Happy Holi SMS होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगों में रंग मिल जाते हैं
गिले शिक़वे भूल के दोस्तों
दुश्मन को भी गले लगाते हैं

आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक,इस रंगीली होली में मेरा भी एक रंग मुबारक.
यह भी पढ़िए: क्या है CLUBHOUSE App ? नया Audio Chat App? यहां सब जानिए
2 thoughts on “Hindi Holi Wishes Messages Whatsapp Greetings for 2021”