सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बाद Jio जल्द ही Jiobook Laptop लाने जा रहा हे

जैसा की आप सब जानते ही होंगे की जिओ ने टेलीकॉम सेक्टर में तूफान ला दिया था वैसे ही Jio Laptop मार्केट में भी आने का कब से सोच रहा था और बहोत ही कम price में jiobook नाम से laptop launch करने जा रहा है।
जबसे भारत में jio का आगमन हुआ हे तब से भारत की जनता को बहोत फायदा हुआ है।
Jiobook Laptop की सबसे पहले जानकारी और फोटो XDA developers की साईट पर दी गई थी
ऑनलाइन jiobook के बारे में जो खबरे चल रही हे उसकी माने तो jio 2020 से ही jiobook पर काम कर रहा हे और 2021 एंड तक jio सबसे सस्ता लैपटॉप लांच कर सकता हे
Jiobook में क्या क्या फीचर मिलेंगे ? Jiobook specifications (अपेक्षित)
कनेक्टिविटी के लिए जिओबुक में 4G LTE दिया जायेगा
- Jiobook अपने खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो Android आधारित होगा
- JioPhone के जैसे ही Jiobook में भी Jio की खुद की ऐप्स प्री इंस्टॉल मिलेंगी
- Processor – Snapdragon 665 दिया जायेगा
- Display – 1366×768 resolution
- Jiobook के दो वेरियंट आ सकते हे एक 2GB RAM / 32GB ROM और दूसरा 4GB RAM / 64GB ROM
Jiobook कब आएगा बाजार में ? Jiobook launch date in india
जिओ अभी Jiobook पर 2020 से काम कर रहा हे और इस साल के आखरी में सायद जिओ jiobook को बाजार में ला सकता हे।
Jio ने अभी तक Jio Book release date की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है।
jio चाइनीज कम्पनी Bluebank Communication Technology के साथ मिलकर jiobook बना रहा हे।
Bluebank ज्यादातर थर्डपार्टी कम्पनी के लिए सॉफ्टवेर और गेजेट्स बनती हे और यह ज्यादातर KaiOs पर काम करती कम्पनी हे।
यह कम्पनी ने पहले भी JioPhone बनाने में Jio की सहायता की थी जिओ फिर से Jiobook बनाने के लिए इस कम्पनी के साथ हाथ मिलाया हे
अभी भारत में लैपटॉप मार्किट में विदेशी कम्पनीओ का ही बोलबाला हे और ज्यादातर laptop विदेश से ही आयत किये जाते हे और भारत में बेचे जाते हे और अब जिओ Jiobook जैसे सस्ते लैपटॉप लाने जा रहा हे तो उन लोगो के लिए खुसी की बात हे जो सस्ते और स्वदेसी लेपटॉप लेने की सोच रहे हे
यह भी पढ़िए: क्या है CLUBHOUSE App ? नया Audio Chat App? यहां सब जानिए
Jiobook की price क्या है ? जिओ लैपटॉप प्राइस इन इंडिया
भारत में Jio Book की कीमत ₹9999 रहेगी (अपेक्षित) ऐसी आशा है। और JioBook को Reliance Annual General Meeting यानि की रिलायंस AGM में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जायेगा जो 2021 के जुलाई महीने में होने वाली हे। तो आशा हे की Jiobook laptop price बहोत ही किफायती होने वाली हे। और अभी तक जिओ ने JioBook भारत में लॉन्च की तारीख और कीमत आधिकारिक तौर पर बताई नहीं हे
Jiobook Laptop को booking कैसे करे ? जियो लैपटॉप प्री-बुकिंग ?
जब से Jiobook Laptop की न्यूज़ इंटरनेट पर वायरल हुई हे तब से सभी लोग जिओ लैपटॉप की फ्री बुकिंग करना चाहते हे पर है। पर हम आपको सच्ची और सीधी बात बताते हे की जिओ ने अभी तक जिओ लैपटॉप बुकिंग चालू नहीं किया और नहीं जिओ लैपटॉप प्राइस बताई हे।
1 thought on “Jio जल्द ही Launch करेगा Jiobook Laptop जिसकी Price होगी बहोत ही कम”