आजकल Web series बॉलीवुड मूवीस को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल चुकी है इसका ताजा उदाहरण देखें तो Amazon prime video की Original Series Mirzapur 2 जिसका इंतजार लोग पिछले 1 साल से कर रहे हैं उस Mirzapur 2 का आज Trailer लॉन्च हो चुका है इसको Youtube पर बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है।
- अमेजॉन प्राइम ओरिजिनल Mirzapur 2 का ट्रेलर रिलीज
- मारधाड़ से भरपूर है ट्रेलर
- स्टार कास्ट अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल,
बॉलीवुड की कई मूवीस से भी अच्छी अमेज़न प्राइम की मिर्जापुर 2 का ट्रेलर आज लांच हुआ जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, जैसे कलाकार दिखे। मिर्जापुर 2 के ट्रेलर में गाली गलौज के साथ-साथ जबरदस्त मारधाड़ भी दिखी जिसमें गुड्डू पंडित जिसका रोल अली फजल ने निभाया है वह कालीन भैया से बदला लेने के लिए उत्सुक दिख रहे हे।
Table of contents

यह भी पढ़े : अपने फोन में फ्री में बिना hotstar के लाइव IPL कैसे देखे ?
Mirzapur 2 का ट्रेलर अमेज़न प्राइम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। अमेज़न प्राइम की युटुब चैनल पर जाकर आप इस ट्रेलर को देख सकते हैं। इस ट्रेलर में गाली गलौज और मारधाड़ होने की वजह से यह ट्रेलर सिर्फ 18 साल से ज्यादा के लोग ही देख सकेंगे। यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर की कहानी है। जहां पर कालीन भैया का राज चलता है इस कहानी के पहले भाग में दिखाया गया था कि कालीन भैया और और उनके लड़के मुन्ना भैया ने गुड्डू पंडित के भाई और गुड्डू पंडित की पत्नी को मार डाला था। गुड्डू पंडित अपने भाई और पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए बहोत ही उतावले दिख रहे हे ।
Mirzapur 2 Cast
अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, हृषिता गौर, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मारू ऋषि चड्ढा, राजेश तेलंग और बाकि
यह भी पढ़े : चाइनीज एप की जगह यूज करे यह ऐप और आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित करे