आ गया TATA Neu super app 1 ही ऐप में हो जायेगे आपके सारे काम

TATA Neu super app

tata group अपने सुपर ऐप tata neu को 7 अप्रेल 2022 को लॉन्च करने वाला है। super app का मतलब यह हे की उस ऐप में आप multiple services का लाभ एक ही ऐप में उठा पाएंगे।

India में अभी amazon.in सुपर ऐप के तौर पर सबसे ज्यादा फेमस है। government of india मुताबिक tata groups का डिजिटल market valuation $18 million dollars से भी ज्यादा है।

TATA Neu बाकि ऐप्स की करेगा छुट्टी

फ़ोन में phone storage कम हे और ऐप्स ज्यादा एक foods आर्डर करने के लिए, एक grocery order करने के लिए, एक कपडे शॉपिंग के लिए, कुछ ऐप्स travels booking के लिए और इन सभी की payment करने के लिए UPI के लिए भी एक अलग ऐप

इन सभी ऐप्स की छुट्टी करने के लिए आ रहा हे टाटा का tata neu super app कपड़ो से लेके मोबाइल की शॉपिंग हो या फिर mobile recharge करवाना हो या फिर airline tickets booking करवानी हो इन सभी सर्विस के लिए अब एक ही ऐप काफ़ी रहेगी

screenshots tata neu app screenshots
screenshots tata neu app

TATA Neu offers and cashback

7 अप्रैल 2022 से इस न्यू ऐप को Android और ios यूजर यूज कर पाएंगे इस ऐप से टाटा न्यू का मुकाबला Jio और amazon जैसी super app से होगा टाटा न्यू ऐप पर ग्राहक को ढेरो ऑफर्स भी मिलेंगे और कैशबैक के रूप में आपको टाटा के neu coin Rewards भी मिलेंगे जिस से आप ऐप में इस्तेमाल कर पाएंगे

TATA Neu coin क्या है ?

TATA Neu पर खर्च किए गए किसी भी पैसे के परिणाम स्वरूप Neu coin के रूप में कैशबैक मिलेगा। फिर इन Neu coin को सुपर ऐप पर लिस्टेड सभी सेवाओं में भुगतान किया जा सकता है।

एक neu coin value एक रूपये के बराबर होगी जिसे आप अपनी अगली शॉपिंग में इस्तेमाल कर पाएंगे।

Notable Chanakya Niti – दुश्मन को हराने की दमदार 10 नीतियां

TATA Pay UPI Payment

डिजिटल भारत के ज़माने में पेमेंट भी तो डिजिटल होनी चाहिए इसीलिए टाटा न्यू पर upi payment के लिए TATA Pay की services भी होगी।

इस से आप कही भी qr code scan कर के UPI पैमेंट कर पाएंगे और आप इसी ऐप से मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, गैस, पानी का बिल, पोस्टपेड ब्रॉडबैंड का बिल भी टाटा न्यू से कर पाएंगे।

upi payment transfer भी आप बड़ी आसानी से कर पाएंगे और साथ में EMI का पेमेंट भी आप इसी ऐप से कर पायेंगे

पायलेट प्रोजेक्ट क्र तौर पर अभी tata group के कर्मचारी इस ऐप का उपयोग कर रहे हे ताकि जब इस ऐप को पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाय तो उसमे कोई Bug न रह जाय

TATA की इस सुपर ऐप के लॉन्च होने के बाद मार्केट में पहले से मौजूद बड़ी ऐप्स को कड़ी टक्क्र मिलने वाली हे। टाटा डिजिटल ने इस सुपर ऐप के लिए tata group से 500 million dollars funding का इस्तेमाल किया है

TATA NEU क्या है ?

TATA Neu super ऐप है। टाटा ग्रुप डिजिटल सेवाए आपको इस सुपर ऐप पर मिलेगी और ही आपको बहुत अच्छे और बेस्ट Cashback offers भी मिलने वाले है।

टाटा न्यू सुपर ऐप एक ऐसी ऐप हे जिसमे आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा

  • Air Asia, Air India की टिकिट बुकिंग आप कर पाएंगे
  • ताज ग्रुप की सभी होटल की टाटा न्यू ऐप पर बुकिंग की जा सकेगी
  • bigbasket से grocery ऑनलाइन डिलेवरी ले पाएंगे
  • 1mg.com से आप ऑनलाइन दवाई भी मंगवा सकेंगे
  • tata westside, tata trent, tata croma से इलेक्ट्रिक सामान भी ऑनलाइन ले पाएंगे

How to Download TATA Neu App ?

Leave a Comment