हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने थियेटर्स पर जमकर कमाल दिखाया है।

अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा की सफलता को देखते हुए उनकी एक और तेलुगू फिल्म को हिंदी वर्जन में थियेटर्स पर उतारा जाएगा।

उनकी इस फिल्म का नाम है  अला वैकुंठपुरमलो  इस फिल्म के निर्माता  अल्लू अर्जुन के पिता  अल्लू अरविंद हैं।

अला वैकुंठपुरमुलू एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे 2020 में 12 जनवरी को रिलीज किया गया था।

इस फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखा और उन्होंने ही निर्देशित किया था।

फिल्म को इस महीने के आखिर में 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है।

बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक भी बन रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल कर रहे हैं और इस फिल्म का नाम शहजादा रखा गया है।

ये फिल्म इसी साल थियेटर्स पर 4 नवंबर को रिलीज हो सकती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऑरिजनल फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन सिनेमाघरों में लाने से शहजादा पर असर पड़ेगा।

कहा गया था कि हिंदी फिल्म के राइट्स मनीष शाह ने 4 से 8 करोड़ रुपये के बीच खरीदे हैं लेकिन निर्माता के रूप में 'शहजादा' में अल्लू अरविंद का नाम भी शामिल है।

एक खबर ये भी है कि शहजादा रिलीज होने के 16 हफ्तों बाद 'अला वैकुंठपुरमलो' को टीवी या ओटीटी पर भी रिलीज किया जा सकता है। जबकि शहजादा को शुरुआत में थियेटर्स पर ही रिलीज किया जाएगा।

वैसे फिलहाल तो ये देखना है कि अल्लू अर्जुन की  'अला वैकुंठपुरमलो' को हिंदी में कितना प्यार मिलता है। क्या उनकी ये फिल्म भी पुष्पा हिंदी जितना ही कमाल दिखा पाएगी या नहीं।