पूजा सिंघल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनका चयन सिर्फ 21 वर्ष में ही सिविल सर्विसेज में हो गया है.

सबसे कम उम्र में  बनी थीं IAS 

झारखंड खनन विभाग की सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल

ias pooja singhal rank

राज्य में मनरेगा के करोड़ों रुपये के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आया है.

ias pooja singhal photo

एजेंसी ने पूजा सिंघल के आवास पर छापेमारी के अलावा कई अन्य जगहों पर छापेमारी की है.

ias pooja singhal age

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी ने रांची में शुक्रवार को तलाशी के दौरान दो परिसरों से कुल 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।

ias pooja singhal raid

रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट-कम-फाइनेंशियल एडवाइजर के परिसर से लगभग 17.51 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

ias pooja singhal jharkhand

सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं और अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले खूंटी जिले में डिप्टी कमिश्नर के रूप में तैनात थीं।

IAS अधिकारी  पूजा सिंघल कौन हैं?

सिंघल झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं.

ias pooja singhal instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा सिंघल ने रांची के पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन और एमडी अभिषेक झा से शादी की है.

ias pooja singhal biography

आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक लेने के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से शादी कर ली।

ias pooja singhal husband

पूजा सिंघल के भाई सिद्धार्थ सिंघल, जो पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशकों में शामिल थे

ias pooja singhal batch