हारे हुए की सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नही देता है

जितने वाले कभी भी बहाने नही बनाते और बहाने बनाने वाले कभी नही जीतते - आचार्य चाणक्य 

हर नई शुरुआत थोड़ा डराती है पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है

संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं, संतोष जैसा कोई सुख नही, लोभ जैसी कोई बीमारी नही, और दया जैसा कोई पुण्य नही।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है । सपने के लिए बिना मेहनत के नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद के मेहनत

उपलब्धियां ओर आलोचनाएं एक दूसरे के साथी है उपलब्धियां बढ़ती है तो साथ में आपकी आलोचनाएं भी उतनी ही होगी।

कड़वी सच्चाई बोलने वाले लोग झूठा दिलासा देने वाले लोगो से लाख गुना बेहतर होते है

कड़वी सच्चाई बोलने वाले लोग झूठा दिलासा देने वाले लोगो से लाख गुना बेहतर होते है

किसी को भी ज्ञान उतना ही दो जितना वो समझ सके क्योंकि बाल्टी भरने के बाद नल न बंद करने से पानी का व्यर्थ बिगाड़ ही होगा ।