जवानी में ये 6 गलतिया कभी ना करे

फॅमिली से झूठ बोलना बंद कर दें, नही तो जरूर आप कभी न कभी किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते है !

नशे से जितना हो सकें दूर रहे और यदि कोई आपका दोस्त भी नशा करता है तो उसको समझाएं अन्यथा उससे भी दूरी बनाए

प्यार बेशक करे, लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके पेरेंटस नही मानेंगे तो इसे आज ही खत्म कर दीजिए और शारिरिक सम्बंध तो बिलकुल न बनाएं।

समय की बर्बादी बिलकुल न करें, अपना पूरा समय खुद को बेहतर बनाने में लगाइए।

खुद को किसी विशेष स्तर पर एक्सपर्ट बनाए, ये आपको भविष्य में बहुत काम आएगा ।

डिप्रेशन को अपने ऊपर हावी न होने दे, नियमित रूप से भगवान का ध्यान करें और Over Thinking बंद कर दे।