आज के डिजिटल युग में हमको डर रहता हे की कोई हमारा फोन हैक तो नहीं कर लेगा ना और हमारी पर्सनल चैट्स, कॉल डिटेल्स सभी दुसरो के हाथ में जाने का दर रहता हे
वैसे ही जब हम किसी को फ़ोन देते हे तो मन में हमेसा रहता हे की ये हमारा whatsapp खोल के चैट्स देख तो नहीं लेगा ना ? और कई लोग ऐसा करते भी है।
WhatsApp का एक फीचर भी है जिस से आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस पर यूज कर सकते है उसका नाम है WhatsApp Web उस से आपका फोन दूसरे किसी के फोन या कंप्यूटर में चालू हो सकता है
अगर आप भी देखना चाहते हे की आपका अकाउंट किसी ने हैक नहीं किया हे तो आप सही जगह आये है एक सिम्पल तरीके से आप देख सकते हे की आपका व्हाट्सप्प अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं किया ना
सबसे पहले अपना WhatsApp खोलिये और यहां थ्री डॉट पर क्लिक करिये
अब यहां पर दिए गए Linked Devices पर क्लिक करे
अब यहां WhatsApp को दूसरे डिवाइस में कनेक्ट करने का ऑप्शन आ गया है
यहां अगर यहां आपको Chrome या कोई ब्राउज़र का आइकॉन दिखे तो समज लीजिये की आपका अकाउंट कोई और डिवाइस में खुला हुआ है
अकाउंट को रिकवर करने का सिंपल तरीका हे उस आइकॉन पर क्लिक करिये और वह आपको Logout का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे अब आपका WhatsApp अकाउंट सेफ हो गया है