क्या है CLUBHOUSE App ? जानिए क्लबहाउस ऐप के बारे में हिंदी में

राजकारण में अपनी दिलचस्पी रखने वाले सायद ही Prashant Kishor को ना जानता हो। प्रशांत किशोर वो व्यक्ति हे जब किसी राजनितिक पार्टी को चुनाव जितना होता हे तब वो पार्टी Prashant Kishor को अपनी पार्टी को रणनीति बनाने के लिए बुलाते है और Prashant Kishor उसके पैसे लेते है।

Prashant Kishor हाल में clubhouse chat leak के कारण चर्चा में बने हुए है। तो Kya hai Clubhouse app ? इसके बारे में हम आज विस्तार से जानेंगे जो clubhouse prashant या prashant kishor audio जो गूगल पर ट्रेंडिग पर चल रहा है। और Prashant Kishor fees for TMC भी गूगल पर ट्रेंड कर रहा है

Clubhouse Full Audio Leak Prashant Kishor

अगर आपको प्रशांत किशोर वाला Full Clubhouse Audio Leak सुनना हे तो Youtube पर सर्च कीजिये या फिर यहां क्लिक करिये

clubhouse app के बारे में

यह ऐप को केवल निमंत्रण पर यूज किया जा रहा हे यह ऑडियो चैट ऐप केवल iPhone उपलब्ध हे जिसमे कानूनी रूप से किसी और के फोन कॉल को सुनने जैसा है।

यहां आपको क्लबहाउस के बारे में सब जानकारी मिलेगी, clubhouse ऐप में हाल ही में एलोन मस्क भी शामिल हुए हे।

अभी थोड़े दिन पहले ही clubhouse app की chat room में शामिल हो कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क और clubhouse app ने सबका ध्यान खींचा।

तो आज हम आपको यह ऑडिओ चैट ऐप क्लबहाउस वो सब बताएँगे जो आप जानना चाहते हो.

क्या है clubhouse Audio Chat ऐप ?

क्लबहाउस एक ऐसी ऐप हे जिसमे आप अलग अलग विषयो पर बातचीत कर सकते है या सुन सकते है। clubhouse ऐप में कोई विडिओ ,फोटो पोस्ट नहीं कर सकते।

यहां सिर्फ आप किसी की प्रोफ़ाइल फोटो और आवाज सुन सकते हे।

सोचिये की आपके फोन में एक ऐसी ऐप है जिस से आप लोगो की लाइव बातचीत सुन सके और वो भी क़ानूनी तौर पे जहा लोग चाहते हे की आप उनकी बातचीत सुने और आप चाहे तो उनकी बातचीत में हिस्सा भी ले सकते हे।

जहा कोई सेलिब्रटी ही बात कर रहे हो या कोई अच्छी अच्छी बाते शेर कर रहा हो और इन बातचीत को हजारो या लाखो लोग सुन रहे हो । यह एक सोसियल ऑडिओ चैट ऐप है।

किसके लिए हे यह clubhouse ऐप ?

क्लबहाउस ऐप अभी सिर्फ iPhone पर उपलब्ध है। कोई भी iPhone यूजर ऐप डाउनलोड कर सकता है, और इन्वाइट कोड से ऐप यूज कर सकता है.

यह भी पढ़िए : गूगल ने हटाया ये पॉप्युलर ऐप जल्दी से करे अनइंस्टाल एक करोड़ लोगो ने किया हे डाऊनलोड

क्लबहाउस ऐप को किसने बनाया ?

यह ऐप अमेरिका में स्थित सिलिकॉन वैली के उद्यमी Paul Davisonऔर एक पूर्व गूगल इंजीनियर, रोहन सेठ द्वारा बनाया गया है।

ऐप ने मार्च 2020 में अपनी शुरुआत की थी, जिस तरह लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए घर पर रहने का आदेश दिया जा रहा था और पूरी दुनिया में लोकडाउन लगा दिया तब लोग अपने परिवार या रूममेट्स के अलावा अन्य लोगों से बात करने के लिए उत्सुक थे तब यह ऐप लोगो काम आये इसी सोच से बनाया गया था।

अचानक से CLUBHOUSE इतना फेमस कैसे हुआ ?

जब से Facebook के स्थापक मार्क जुकरबर्ग और Tesla के स्थापक एलोन मस्क CLUBHOUSE ऐप में शामिल हुए हे तब से यह ऐप काफी चर्चा में आ गया हे।

यह दोनों प्रौद्योगिकी आइकन थोड़े दिन के अंतर में अपनी बात लोगो तक पहोचने के लिए क्लबहाउस ऐप का यूज किया तबसे CLUBHOUSE ऐप ऐप स्टोर पे डाऊनलोड होने में तेजी आयी हे और पुरे इंटरनेट में CLUBHOUSE ऐप की चर्चा बढ़ने लगी है और सभी लोग यह ऐप इस्तेमाल करना चाहते है

CLUBHOUSE ऐप का भारतीय विकल्प क्या है ?

जब से भारत में चाइनीज ऐप बेन होने लगी हे तब से हर भारतीय किसी भी ऐप का भारतीय विकल्प ढूंढ़ते हे हलाकि CLUBHOUSE ऐप चाइनीज नहीं बल्कि Silicon Valley स्थित invitation-only audio-chat social networking app है जिसको 2020 मार्च में लॉन्च किया गया है।

CLUBHOUSE alternative indian ShareChat app

जी हाँ clubhouse indian alternatives यानि की भारतीय विकल्प ShareChat ऐप हे जो 2015 में लॉन्च हुई ऐप हे और CLUBHOUSE ऐप हाल ही में 2020 में ही लॉन्च हुई हे.

ShareChat में आप clubhouse ऐप के जैसे ही audio-chat ग्रुप बना सकते हे और अपने दोस्तों या परिवार के लोगो के साथ ऑडिओ चैट से बात कर सकते हे

निचे दिए गए विडिओ में आप देख सकते हे की ShareChat में आप audio-chat कैसे करे ?

विडिओ में आप देख सकते हे की ShareChat में clubhouse ऐप की तरह आप ग्रुप audio-chat कैसे करे ?

Get Clubhouse App Invite

Clubhouse App में अकाउंट बनाने के लिए आपको पहले से ही Clubhouse ऐप यूज करने वाले से इन्वाइट के लिए पूछना पड़ेगा और वो यूजर आपको आपके नंबर से इन्विटेशन भेजेगा तभी आप Clubhouse में अपना अकाउंट बना सकते हो।

और Clubhouse ऐप के यूजर सिर्फ दो लोगो को ही इन्वाइट कर सकते है. हालांकि इंटरनेट पर बहोत सारे लोग इन्वाइट कोड बेच भी रहे है पर में आपको इन सभी से दूर रहने की सलाह देता हु।

आप अपने iphone में ऐप डाऊनलोड करके उसमे wishlist में जुड़ जाइए भविष्य में खुद clubhouse आपको इन्वाइट करेगा।

यह भी पढ़िए :

5 thoughts on “क्या है CLUBHOUSE App ? जानिए क्लबहाउस ऐप के बारे में हिंदी में”

Leave a Comment